आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (फरवरी‚ 2023)

प्रश्न – 13 मार्च‚ 2023 को किसे फरवरी माह के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है?
(a) डेवोन कॉनवे (b) रवींद्र जडेजा
(c) हैरी ब्रूक (d) गुडाकेश मोती
उत्तर – (c)

  • 13 मार्च‚ 2023 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फरवरी माह के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉड्‌र्स के विजेताओं के नामों की घोषणा की।
  • दिसंबर‚ 2022 में सम्मान जीतने के बाद गार्डनर और ब्रुक दोनों ने दूसरी बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉड्‌र्स जीता है।
  • गार्डनर ने महिला टी-20 विश्वकप के दौरान 12.50 की औसत से कुल 10 विकेट लिए।
  • ब्रूक को न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट में जीत में अहम योगदान देने के कारण इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icc-cricket.com/media-releases/3108711