प्रश्न – 7 फ़रवरी, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के आधिकारिक गीत ‘जीतो बाजी खेल के’ को लांच किया। इस गीत के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) गीत ‘जीतो बाजी खेल के’ को गायक राहत फतेह अली खान ने गाया है।
(b) इस गीत की धुन अब्दुल्लाह सिद्धीकी ने तैयार की है।
(c) इस गीत के बोल जावेद मियांदाद और शाकिब अल हसन ने लिखे हैं।
(d) आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी, का आयोजन भारत और श्रीलंका में होगा।
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 7 फ़रवरी, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के आधिकारिक गीत ‘जीतो बाजी खेल के’ को लांच किया है।
- यह गीत प्रसिद्ध गायक अतीफ असलम द्वारा गाया गया है
- इसकी धुन अब्दुल्लाह सिद्धीकी ने तैयार की है, जबकि इसके बोल अदनान ढूल और असफंदियार असद ने लिखे हैं।
- 19 फरवरी से 9 मार्च तक आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में किया जाएगा।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…