प्रश्न – आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।
2. भारत के रोहित शर्मा को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 19 फरवरी से 9 मार्च, 2025 तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 (नौवां संस्करण) का आयोजन किया गया।
- इसकी मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की।
- इसमें पाकिस्तान के तीन (कराची,लाहौर और रावलपिंडी) और संयुक्त अरब अमीरात के एक स्थान (दुबई) पर कुल 15 मैच खेले गए।
- अफ़गानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में पहली बार भाग लिया।
- भारत ने सभी मैच दुबई में खेले।
- 7 फरवरी, 2025 को टूर्नामेंट का आधिकारिक थीम गीत “जीतो बाजी खेल के” जारी किया गया, जिसे अब्दुल्ला सिद्दीकी ने निर्मित किया और आतिफ असलम ने गाया।
- 19 फरवरी, 2025 को उद्घाटन समारोह कराची के नेशनल स्टेडियम में हुआ।
- पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में हुआ था।
- एक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गया।
- भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।
- इससे पहले भारत ने वर्ष 2002 (श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता) और वर्ष 2013 में यह खिताब जीता था।
- भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 में अपराजित रही।
- भारत के रोहित शर्मा को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
- रोहित शर्मा ने फाइनल में 76 रन की शानदार पारी खेली।
प्रश्न – आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 में किसे प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है?
(a) रोहित शर्मा (b) रचिन रवींद्र
(c) मैट हेनरी (d) वरुण चक्रवर्ती
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
- गोल्डन बैट अवॉर्ड सबसे अधिक रन (263 रन, जिसमें 2 शतक शामिल) बनाने वाले न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को दिया गया।
- गोल्डन बॉल अवॉर्ड न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी को मिला जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट (10 विकेट) लिए।
- भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर थे।
प्रश्न – आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 की विजेता टीम को कितनी पुरस्कार राशि प्रदान की गई?
(a) 2.24 मिलियन डॉलर
(b) 1.12 मिलियन डॉलर
(c) 3.5 मिलियन डॉलर
(d) 1.5 मिलियन डॉलर
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए 6.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि आवंटित की थी, जो पिछले संस्करण से 53 प्रतिशत अधिक है।
- विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर की राशि और रनर-अप टीम को 1.12 मिलियन डॉलर की राशि प्रदान की गई।
- रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप, 2024 के बाद भारत ने दूसरा आईसीसी खिताब जीता है।
- पारी में उच्चतम स्कोर (177 रन) अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने बनाए।
- सबसे तेज शतक (67 गेंदों पर 100 रन) दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने बनाए।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.icc-cricket.com/tournaments/champions-trophy-2025