प्रश्न – 10 जनवरी‚ 2024 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आईसीडी-11, पारंपरिक चिकित्सा मॉड्यूल 2 जारी किया। आईसीडी- 11 वर्गीकरण में क्या शामिल है?
(a) पारंपरिक चिकित्सा के उपचार से संबंधित जानकारियां
(b) भारत में दुर्लभ बीमारियों से पीड़ितों का डाटा
(c) आयुर्वेद‚ सिद्ध‚ यूनानी चिकित्सा पर आधारित रोगों से संबंधित डेटा और शब्दावली
(d) पारंपरिक चिकित्सा का प्रचार और प्रसार
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
- इस वर्गीकरण के लिए पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन और आयुष मंत्रालय के बीच एक दानकर्त्ता समझौता भी हस्ताक्षरित हुआ था।
लेखक- विजय
संबंधित लिंक भी देखें…