प्रश्न – हाल ही में आईसीएआर-एनआरआईआईपीएम का 37वाँ स्थापना दिवस कब मनाया गया?
(a) 8 फ़रवरी (b) 10 फ़रवरी
(c) 12 फ़रवरी (d) 5 फ़रवरी
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 12 फ़रवरी, 2025 को राष्ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबंधन अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-एनआरआईआईपीएम) का 37वाँ स्थापना दिवस मनाया गया
- यह कार्यक्रम पौध संरक्षण और समेकित नाशीजीव प्रबंधन में लगभग चार दशकों की उत्कृष्टता को दर्शाता है।
- इस कार्यक्रम में आईसीएआर के वरिष्ठ अधिकारी और जाने-माने कृषि वैज्ञानिक शामिल हुए
- आईसीएआर-एनआरआईआईपीएम वर्ष 1988 में स्थापित हुआ था
- यह संस्थान फसलों में समेकित नाशीजीव प्रबंधन में अग्रणी रहा है।
- इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.icar.org.in/icar-nriipm-celebrates-its-37th-foundation-day-showcasing-ipm-technologies