प्रश्न – 13 मार्च‚ 2023 को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने एम.सी. मैरीकॉम और किसे आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप‚ 2023 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) डिंग्को सिंह (b) फरहान अख्तर
(c) आमिर खान (d) अखिल कुमार
उत्तर – (b)
- उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 15-26 मार्च‚ 2023 के मध्य इंदिरा गांधी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स‚ नई दिल्ली में किया गया।
- भारत ने इस चैंपियनशिप की मेजबानी तीसरी बार किया।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…