आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप‚ 2023

प्रश्न – 4 दिसंबर‚ 2023 को येरेवन‚ आर्मेनिया में संपन्न आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप‚ 2023 में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?
(a) 12
(b) 15
(c) 17
(d) 19
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • पायल ने 48 किग्रा. भार वर्ग में आर्मेनिया की पेट्रोसियन हेघिन को हराकर स्वर्ण पदक जीता है।
  • निशा ने 52 किग्रा. भार वर्ग में ताजिकिस्तान की अब्दुल्ला ओएवा फरिनोज और आकांक्षा ने 70 किग्रा. भार वर्ग में रूस की तैमाजोवा एलिसैवेटा को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता है।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.iba.sport/events/junior-wchs-yerevan-2023/ https://www.iba.sport/news/awesome-armenia-claim-four-golds-on-home-soil-as-2023-iba-junior-world-boxing-championships-end/

https://sportstar.thehindu.com/boxing/junior-world-boxing-championships-2023-payal-nisha-akansha-gold-india-medal-tally-17-medals/article67607434.ece