प्रश्न – अक्टूबर‚ 2023 में आईबीएम ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) से जुड़ी तीन संस्थाओं के साथ तीन समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। विकल्प में कौन-सी संस्था इन तीन संस्थाओं में शामिल नहीं है?
(a) इंडिया एआई
(b) भारत सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम)
(c) सी-डैक
(d) सी-एमईटी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

- समझौता-ज्ञापन से संबंधित अन्य तथ्य-
- कृत्रिम बुद्धिमता प्रशिक्षण (एआई)‚ पारिस्थितिकी तंत्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने और आईबीएम वाटसनक्स एआई और डेटा प्लेटफॉर्म पर पहुंच के साथ उन्नत फाउंडेशन मॉडल और जेनरेटिव एआई क्षमताओं को एकीकृत करने हेतु एक विश्व स्तरीय राष्ट्रीय एआई इनोवेशन प्लेटफॉर्म की स्थापना करना।
- एक अनुसंधान केंद्र की स्थापना हेतु भारत सेमीकंडक्टर मिशन के साथ सहयोग करना जो भारत में सेमीकंडक्टर अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) पारिस्थतिकी तंत्र के विकास को उत्प्रेरित करता है‚ जिसके लिए आईबीएम एक ज्ञान भागीदार होगा।
- क्वांटम कार्यबल को बढ़ाने‚ अनुप्रयोगों को विकसित करने और क्वांटम उद्योग के निर्माण की दिशा में भारत में आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सी-डैक के साथ सहयोग।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…