आईटी सक्षम युवा योजना‚ 2024

प्रश्न – आईटी सक्षम युवा योजना‚ 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 12 जुलाई‚ 2024 को हरियाणा मंत्रिमंडल ने युवाओं के सशक्तिकरण और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ‘आईटी सक्षम युवा योजना‚ 2024’ को मंजूरी दी।
(2) इस योजना के तहत पहले चरण में 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/haryana-launches-it-saksham-yuva-scheme-for-youth-employment-2566340-2024-07-13

https://pmmodiyojana.in/it-saksham-yuva-yojana/