आईटीबी बर्लिन, 2025

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1.4-6 मार्च, 2025 तक आईटीबी बर्लिन, 2025 अबू धाबी में आयोजित हुआ ?
2.इसमें भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने भाग लिया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 4-6 मार्च, 2025 तक आईटीबी बर्लिन(इंटरनेशनल टूरिज्म-बोर्से बर्लिन), 2025 मेस्से बर्लिन,ज़र्मनी में आयोजित हुआ
  • यह टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंसियों, होटल व्यवसायियों, परिवहन कंपनियों, गंतव्यों और तकनीकी कंपनियों सहित वैश्विक उद्योग के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है
  • यह अद्वितीय नेटवर्किंग अवसर प्रदान करता है, साझेदारी और सहयोग की सुविधा प्रदान करता है जो व्यवसायों को बढ़ने और नए बाजारों में विस्तार करने में मदद करता है।
  • इसमें भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने भाग लिया
  • इसमें भारत मंडप का उद्घाटन जर्मनी के संघीय गणराज्य में भारत के राजदूत महामहिम अजीत गुप्ते ने किया
  • पर्यटन मंत्रालय की ओर से भारत की जीवंत सांस्कृतिक विविधता और पर्यटन उत्पादों तथा यथार्थ अनुभवों की विशाल श्रृंखला को प्रदर्शित करने के लिए भारतीय पर्यटन उद्योग से लगभग 40 हितधारकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस बैठक में भागीदारी की।
  • इसमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, राजस्थान, गोवा, मध्य प्रदेश, केरल सहित अन्य राज्यों की सरकारों ने भाग लेकर वैश्विक बाजार के लिए अपने नए गंतव्यों और उत्पादों का प्रदर्शन किया।
  • उल्लेखनीय है की भारत में पर्यटन के लिए आने वाले शीर्ष दस देशों में जर्मनी भी है
  • वर्ष 2023 में 0.20 मिलियन जर्मन भारत घूमने आए थे।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2109235