प्रश्न-17 मई‚ 2022 को सी-डॉट और किस दूरसंचार कंपनी के मध्य आईओटी/एम2एम के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है?
(a) भारती एयरटेल लिमिटेड
(b) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड
(c) रिलायंस कम्युनिकेशंस
(d) टाटा टेली सर्विसेज
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य
- 17 मई‚ 2022 को विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस के अवसर पर टेलीमैटिक्स विकास केंद्र (सी-डॉट) और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के मध्य आईओटी/एम 2 एम के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
- हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन से दोनों संगठनों को भारत में आईओटी/एम 2 एम उपयोग विकसित और तैनात करने हेतु अपने-अपने डोमेन में एक-दूसरे की विशेषता का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
- वन एम2एम आधारित कॉमन सर्विस प्लेटफॉर्म सी-डॉट द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।
- सी-डॉट भारत सरकार के संचार मंत्रालय के तहत एक प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास संगठन है।
- यह ऑप्टिकल संचार‚ वायरलेस प्रौद्योगिकियों‚ स्विचिंग एवं रुटिंग‚ आईओटी/एम2एम‚ कृत्रिम बुद्धिमता (A1), उन्नत सुरक्षा समाधान और अन्य उन्नत अनुप्रयोग में उन्नत अनुसंधान और विकास कार्यों में संलग्न है।
- सी-डॉट को देश में स्वदेशी दूरंसचार क्रांति के जनक के रूप में जाना जाता है।
- वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (आदित्य बिड़ला समूह और वोडाफोन समूह की साझेदारी) एक निजी दूर संचार कंपनी है।
- यह दूरसंचार कंपनी भारत में टीएम ब्रॉण्ड नाम वीआई (Vi) के तहत अपने ग्राहकों को उत्पाद और सेवाएं प्रदान कर रही है।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…