आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप, 2025 का मेजबान देश

प्रश्न – आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप, 2025 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
(a) भारत (b) चीन
(c) जापान (d) रूस
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 21 दिसंबर, 2024 को भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने घोषणा की कि भारत आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप, 2025 की मेजबानी करेगा।
  • यह जूनियर शूटिंग विश्व कप का 11वां और भारत में पहला संस्करण होगा।
  • इससे पहले भारत ने महाद्वीपीय चैंपियनशिप और छह आईएसएसएफ प्रतियोगिताओं की मेजबानी की थी, जिसमें दो विश्व कप फाइनल प्रतियोगिताओं के अलावा चार सीनियर आईएसएसएफ विश्व कप शामिल थे।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://olympics.com/en/news/india-host-shooting-issf-junior-world-cup-2025

https://sportstar.thehindu.com/shooting/india-to-host-issf-junior-world-cup-2025-dates-to-be-announced-later/article69012447.ece