आईएमओ की परिषद का 132वां सत्र‚ 2024

प्रश्न – जुलाई‚ 2024 में अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) की परिषद का 132वां सत्र कहां आयोजित किया गया?
(a) लंदन
(b) वियना
(c) न्यूयॉर्क
(d) ब्रुसेल्स
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • आईएमओ के बारे में—
  • यह संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेन्सी है जो जलयानों के यातायात को नियंत्रित करने हेतु अधिकृत है।
  • वर्ष 1948 में जिनेवा में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में औपचारिक रूप से IMO की स्थापना के लिए एक समझौते को अपनाया गया
  • इसका मूल नाम अंतर-सरकारी समुद्री परामर्श संगठन (IMCO) था‚ लेकिन वर्ष 1982 ने इसका नाम बदलकर IMO कर दिया गया
  • मुख्यालय-लंदन‚ यू.के.

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2032130

https://www.imo.org/en/MediaCentre/MeetingSummaries/Pages/Council-132nd-session.aspx?utm_source=miragenews&utm_medium=miragenews&utm_campaign=news