प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
(1) जनवरी‚ 2024 में आईएनएस निरूपक को सेवामुक्त कर दिया गया।
(2) आईएनएस निरूपक को राष्ट्र की 38 वर्षों की सेवा के बाद सेवामुक्त किया गया।
उपयुक्त कथनों में कौन-सा सही है?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
- यह संधायक श्रेणी का तीसरा पोत है‚ जिसको जून 1981 में गार्डन रीच शिपबिल्ड्र्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) में अनावरण किया गया था।
- अगस्त‚ 1985 में भारतीय नौसेना द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन इस पोत को देश की सेवा में शामिल किया गया था।
संबंधित लिंक भी देखें…
https://indiannavy.nic.in/content/ins-nirupak-decommissioned-visakhapatnam-0