प्रश्न – 3 मार्च, 2025 को केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) और भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) को नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम में अपग्रेड करने को मंजूरी प्रदान की।आईआरसीटीसी नवरत्न का दर्जा पाने वाला कौन-सा केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) बना?
(a) 23वां (b) 24वां
(c) 25वां (d) 26वां
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 3 मार्च, 2025 को केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) और भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) को नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम में अपग्रेड करने को मंजूरी प्रदान की।
- आईआरएफसी और आईआरसीटीसी पहले अनुसूची ‘ए’ मिनी रत्न सीपीएसई थे।
- आईआरसीटीसी नवरत्न का दर्जा पाने वाला 25वां केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) बन गया है, जबकि आईआरएफसी नवरत्न का दर्जा पाने वाला 26वां सीपीएसई बन गया है।
- भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) रेल मंत्रालय का एक उपक्रम है।
- वित्त वर्ष 2023-24 में इसका वार्षिक कारोबार 4,270.18 करोड़ रुपये और टैक्स के बाद लाभ 1,111.26 करोड़ रुपये था।
- भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) भी रेल मंत्रालय का एक उपक्रम है, जिसका वित्त वर्ष 2023-24 में वार्षिक कारोबार 26,644 करोड़ रुपये और टैक्स के बाद लाभ 6,412 करोड़ रुपये था।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://irfc.co.in/sites/default/files/2025-03/NavratnainET.pdf