प्रश्न–हाल ही में संपन्न आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट, 2018 का खिताब किसने जीता?
(a) रादोस्लाव वोजात्सजेक
(b) अर्कादिज नादित्स्च
(c) बास्करन अधिबान
(d) ब्लादिमीर क्रैमनिक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट आइल ऑफ मैन, 2018’ डगल्स में संपन्न। (20-28 अक्टूबर, 2018)
- पोलैंड के रादोस्लाव वोजात्सजेक ने टाइब्रेकर में अजरबैजान के अर्कादिज नादित्स्च को पराजित कर खिताब जीता।
- दोनों खिलाड़ियों के अंतिम 9वें राउंड में एक समान 7 अंक थे जिसके कारण टाइब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें रादोस्लाव वोजात्सजेक विजयी रहे।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक…
http://chess-results.com/tnr385685.aspx?lan=1&art=4&flag=30