प्रश्न- 31 मार्च, 2015 को किस राज्य सरकार ने व्यापार करना आसान बनाने के लिए नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर एवं भारतीय उद्योग परिसंघ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- 31 मार्च, 2015 को आंध्र प्रदेश सरकार ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और भारतीय उद्योग परिसंघ के साथ ‘आंध्र प्रदेश में व्यापार करना आसान बनाने के लिए’ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
- इस समझौता ज्ञापन को‘मास्टरप्लान ऑन ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस आंध्र प्रदेश (एमईडीबीएपी): विजन 2020’ नाम दिया गया है।
- इस समझौता ज्ञापन की अवधि 1 अप्रैल, 2015 से 31 मार्च, 2018 तक है।
- उल्लेखनीय है कि इस त्रिपक्षीय समझौते में शामिल भागीदार व्यापार करना आसान बनाने की रणनीति एवं मूल्यांकन और आर्थिक प्रतिस्पर्धा की वृद्धि करने जैसे मुद्दों पर संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रमों के संचालन में सहयोग करेंगे।
- उल्लेखनीय है कि इस समझौते के तहत जिन कारकों पर विचार किया जाना है वे हैं-व्यापार प्रारंभ करने की अनुकूलता आकलन, निर्माण परमिट दिलाना, बिजली, भूमि अधिग्रहण एवं संपत्ति का पंजीकरण करना, ऋण प्राप्त करना, अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा, करों का भुगतान आदि।
- इस समझौते के तहत प्रतिनिधिमंडलों की नियमित यात्राओं, विचारों तथा अनुसंधान रणनीतियों का नियमित आदान-प्रदान और परियोजना की प्रगति का आकलन करने के लिए संयुक्त सेमिनार के आयोजन की बात कही गई है।
- ज्ञातव्य है कि यह समझौता आंध्र प्रदेश सरकार एवं निजी क्षेत्र के निवेशकों (स्थानीय और विदेशी दोनों) को उनके साझा हितों और सहयोग के अवसरों की पहचान और स्थापित करने में उन्हें सक्षम बनाएगा।
- ली कुआन यू स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी में एशियाई प्रतिस्पर्धा संस्थान का निवेश अनुसंधान, आंध्र प्रदेश और आसियान, चीन में आर्थिक स्थितियों एवं निवेश के अवसरों का अध्ययन करने के लिए एक मंच के रूप में उपयोग किया जाएगा।
- इसके माध्यम से भारत, सिंगापुर और अन्य आसियान अर्थव्यवस्थाओं में विभिन्न चैनलों के माध्यम से अनुसंधान उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
- इसके भागीदार अनुसंधान गतिविधियों के ब्यौरे के लिए एक संयुक्त वार्षिक प्रगति रिपोर्ट तैयार करेंगे।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://uniindia.com/news/other/mou-between-ap-govt-and-national-university-singapore/21409.html
http://www.business-standard.com/article/news-ians/andhra-signs-mou-with-singapore-varsity-115033100542_1.html
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-03-31/news/60682172_1_mou-andhra-pradesh-singapore
http://hpvidhansabha.nic.in/News/NewsDetails/137
http://indianexpress.com/article/india/india-others/himachal-pradesh-mlas-get-smartphones-app-to-work-smartly/