असम में टाटा की सेमीकंडक्टर इकाई का निर्माण

प्रश्न – 3 अगस्त‚ 2024 को असम में टाटा की सेमीकंडक्टर इकाई का निर्माण शुरू हुआ। इस सेमीकंडक्टर इकाई के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) इस सेमीकंडक्टर इकाई का निर्माण 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से किया जा रहा है।
(2) इस इकाई की प्रस्तावित क्षमता प्रतिदिन 3.82 करोड़ सेमीकंडक्टर चिप्स है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2041176

https://www.tata.com/newsroom/business/first-indian-semiconductor-assembly-test-facility