प्रश्न-असम के वर्तमान राज्यपाल हैं:-
(a) श्री चितरंजन शर्मा
(b) पी.बी. आचार्य
(c) ज्योति प्रसाद
(d) रामनाथ कोविंद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 21 अक्टूबर, 2015 को असम के नये कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति तिनलियानथंग वैफी ने शपथ ग्रहण किया।
- उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ असम के राज्यपाल श्री पीबी आचार्य द्वारा दिलाई गई।
- उल्लेखनीय है कि 19 अक्टूबर, 2015 को भारत के राष्ट्रपति ने अनुच्छेद 223 में प्रदत्त अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए श्री तिनलियानथंग को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किये जाने संबंधी अधिसूचना जारी की थी।
- न्यायमूर्ति तिनलियानथंग वैफी को निवर्तमान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश कर्णम श्रीधर राव के स्थान पर नियुक्त किया गया है जो उसी दिन सेवानिवृत्त हुए हैं।
- संयोग से उच्चतम न्यायालय द्वारा एन.जे.ए.सी. तथा संबद्ध संवैधानिक संशोधन अधिनियम को निरस्त किये जाने के बाद यह न्यायिक उच्च पद पर पहली नियुक्ति है।
- ज्ञातव्य हो कि हाल ही में उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ ने न्यायाधीशों की नियुक्ति हेतु पहले से चले आ रहे कोलोजियम सिस्टम के स्थान पर सरकार द्वारा पारित राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम को असंवैधानिक मानते हुए निरस्त कर दिया था।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=129845
http://ghconline.gov.in/judgesGHC.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/gauhati-hc-gets-new-acting-cj-115101901223_1.html
http://www.assamtimes.org/node/15548