प्रश्न – अर्जेंटीना ने WHO से बाहर निकलने का निर्णय किस महामारी के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर असहमति के कारण लिया?
(a) H1N1 महामारी (b) कोविड-19 महामारी
(c) पोलियो महामारी (d) मलेरिया महामारी
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 5 फरवरी, 2025 को जेवियर माइली के नेतृत्व वाली अर्जेंटीना सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से बाहर निकलने की घोषणा की है।
- अर्जेंटीना द्वारा WHO से बाहर निकलने का निर्णय “विशेष रूप से [कोविड-19] महामारी के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर गहरे मतभेदों” के कारण लिया गया है।
- यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य निकाय से बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के दो सप्ताह बाद की गई है।
- अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने सोशल मीडिया पर कहा कि WHO ने कोविड महामारी के दौरान शारीरिक दूरी के बारे में जो सलाह दी, वह गलत थी।
- उन्होंने इसे “इतिहास के सबसे बड़े सामाजिक नियंत्रण प्रयोग” का हिस्सा बताया।
- साथ ही उन्होंने इसे “नफरत भरी संस्था” कहा और अपनी अभिव्यक्ति के साथ एक राजनीतिक नारा “लंबे समय तक स्वतंत्रता, दिक्कत है!
- अर्जेंटीना का कहना है कि WHO द्वारा लागू की गई क्वारंटीन नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुँचाया और इसने लाखों लोगों को बेरोजगार कर दिया।
- अर्जेंटीना के इस कदम से WHO के कामकाज पर असर पड़ सकता है, क्योंकि अर्जेंटीना लगभग 8.257 मिलियन डॉलर का योगदान करता है।
- वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसी तरह के आरोपों के तहत WHO से अमेरिकी फंडिंग को रोकने का आदेश दिया था।
- अमेरिकी सरकार WHO के बजट का 14.4 प्रतिशत हिस्सा देती है।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://indianexpress.com/article/world/argentina-withdraw-from-who-trump-exit-9819722