अरुणाचल प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2024-25 युवा वर्ष के रूप में घोषित

प्रश्न – अरुणाचल प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2024-25 को किस वर्ष के रूप में घोषित किया गया है?
(a) खेल वर्ष
(b) युवा वर्ष
(c) महिला सशक्तिकरण वर्ष
(d) हरित वर्ष
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • अरुणाचल प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2024-25 को युवा वर्ष घोषित किया है।
  • युवा विकास कार्यक्रमों का मार्गदर्शन करने के लिए अरुणाचल प्रदेश युवा नीति को भी मंजूरी दी गई है।
  • इसके अलावा, मिशन ओलंपिक नामक एक नई पहल एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए शीर्ष स्तरीय प्रशिक्षण और – संसाधनों तक पहुंच प्रदान करेगी।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://arunachalobserver.org/2025/02/18/cm-releases-dcc-outcome-report-cabinet-unveils-vision-of-vikshit-arunachal-2047/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *