अमेरिका द्वारा ट्यूनीशिया को ‘गैर-नाटो (NATO) सहयोगी’ का दर्जा

Tunisia by US non-NATO (NATO) ally status

प्रश्न-10 जुलाई, 2015 को किस देश को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) ट्यूनीशिया
(b) ईरान
(c) लेबनान
(d) इराक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2015 को सं.रा. अमेरिका द्वारा ट्यूनीशिया को ‘प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी’ (Major non-NATO ally) का दर्जा प्रदान किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि ट्यूनीशिया ‘प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी’ का दर्जा प्राप्त करने वाला 16वां देश है।
  • ध्यातव्य है कि 21 मई, 2015 को ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ‘कैड एसेब्सी (CAID ESSEBSI) की अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा ट्यूनीशिया को ‘प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी’ का दर्जा देने की घोषणा की गयी थी।
  • गौरतलब है कि प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा प्राप्त होने से ट्यूनीशिया को प्रशिक्षण के लिए पात्रता, सहकारी अनुसंधान एवं विकास उपकरणों हेतु ऋण और कुछ रक्षा वस्तुओं के वाणिज्यिक पट्टे पर देने हेतु विदेशी सैन्य वित्तपोषण का विशेषाधिकार प्राप्त होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
HTTPS://WWW.FEDERALREGISTER.GOV/ARTICLES/2015/07/23/2015-18193/DESIGNATION-OF-THE-REPUBLIC-OF-TUNISIA-AS-A-MAJOR-NON-NATO-ALLY
HTTP://WWW.STATE.GOV/R/PA/PRS/PS/2015/07/244811.HTM
https://www.whitehouse.gov/the-press-office/2015/07/10/presidential-memorandum-designation-republic-tunisia-major-non-nato-ally
http://www.voanews.com/content/obama-to-host-tunisian-president-at-white-house/2780636.html