प्रश्न – अभ्यास प्रचंड प्रहार, 2025 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1.यह भारतीय सशस्त्र बलों के बीच एक त्रि-सेवा एकीकृत बहु-क्षेत्रीय युद्ध अभ्यास है
2. इसका आयोजन 25 – 27 मार्च,2025 तक अरुणाचल प्रदेश के उच्च ऊंचाई वाले इलाके में किया गया
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 25 – 27 मार्च, 2025 तक अरुणाचल प्रदेश के उच्च ऊंचाई वाले इलाके में अभ्यास प्रचंड प्रहार,2025 का आयोजन किया गया
- यह भारतीय सशस्त्र बलों के बीच एक त्रि-सेवा एकीकृत बहु-क्षेत्रीय युद्ध अभ्यास है
- इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य सेना की युद्धक तैयारियों का मूल्यांकन करना और विभिन्न इकाइयों के बीच समन्वय को मजबूत करना है
- अभ्यास में थल सेना, वायु सेना और अन्य संबद्ध बलों की इकाइयाँ शामिल हुई
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://ddnews.gov.in/en/indian-armed-forces-conduct-tri-services-exercise-prachand-prahar