प्रश्न – हाल ही में रूस और चीन ने संयुक्त नौसैनिक अभ्यास कहां शुरू किया?
(a) गलवान घाटी में
(b) दक्षिणी चीन सागर में
(c) बाल्टिक सागर क्षेत्र में
(d) अरब सागर क्षेत्र में
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
अन्य तथ्य –
- चीन और रूस आपस में 4,209 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं।
- 2023 में भी दोनों देशों के जहाजों ने अमेरिकी राज्य अलास्का के पास एक नौसैनिक अभ्यास में भाग लिया था।
- दक्षिण चीन सागर दक्षिण पूर्व एशिया में पश्चिमी प्रशांत महासागर की एक शाखा है।
लेखक -विशाल सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.eurasiantimes.com/chinese-navies-destroyed-a-simulated/
https://news.usni.org/2024/07/18/chinese-plan-and-russian-navy-finish-south-china-sea-exerci