अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का भारत दौरा‚ 2024

प्रश्न – वर्ष 2024 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के भारत दौरे के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 11-17 जनवरी‚ 2024 तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर रही
(b) इस दौरे पर दोनों टीमों के मध्य आयोजित तीन टी-20 मैचों की शृंखला भारत ने 3-0 से जीता
(c) इस शृंखला में भारत के शिवम दुबे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए
(d) शृंखला में सर्वाधिक विकेट भारत के मुकेश कुमार ने लिए
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • तीसरे टी- 20 में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड 5वां शतक (नाबाद 121 रन) बनाया।
  • शृंखला के तीसरे एवं अंतिम टी-20 मैच में भारत और अफगानिस्तान के मध्य मुकाबला टाई हो गया (212-212 रन)।
  • बाद में पहला सुपर ओवर खेला गया‚ वह भी टाई हो गया।
  • पुन: दूसरा सुपर ओवर खेला गया जिसमें भारत ने अफगानिस्तान को पराजित कर तीसरा टी-20 मैच जीता।
  • उल्लेखनीय है कि दूसरे सुपर ओवर में भारत की तरफ से रवि बिश्नोई ने गेंदबाजी की।
  • तीसरा टी-20 मैच बंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।
  • पहला और दूसरा टी-20 मैच भारत ने अफगानिस्तान को क्रमश: 6-6 विकेट से पराजित कर जीता।
  • दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा 150वां टी-20 मैच (अंतरराष्ट्रीय) खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने
  • इस शृंखला में पहली बार ये देश एक बहु-मैच वाले सफेद गेंद शृंखला में शामिल हुए

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/series/afghanistan-in-india-2023-24-1389384

https://m.cricbuzz.com/cricket-series/6920/afghanistan-tour-of-india-2024/matches

https://en.wikipedia.org/wiki/Afghan_cricket_team_in_India_in_2023%E2%80%9324