अपूर्वी चंदेला

APURVI CHANDELA

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय निशानेबाज ने विश्व रिकार्ड बनाया है?
(a) अपूर्वी चंदेला
(b) अंजलि भागवत
(c) हीना सिद्धू
(d) तेजस्विनी सावंत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 जनवरी, 2016 को भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने स्वीडिश कप ग्रैंड प्रिक्स, 2015 में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
  • चंदेला ने स्पर्धा में 211.2 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीतते हुए चीन की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता यी सिलिंग के 211 अंक के विश्व रिकार्ड को तोड़ दिया।
  • जबकि स्पर्धा का रजत तथा कांस्य पदक क्रमशः डेनमार्क की एस्ट्रिड स्टेफेन्सन (207.6 अंक) व स्टीन नीलसन (185 अंक) ने जीता।
  • उल्लेखनीय है कि चंदेला ने दिसंबर, 2015 में संपन्न राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.esc-shooting.org/calendar/view/222-swedish_cup_2016/
http://iof3.idrottonline.se/ImageVaultFiles/id_144337/cf_104/Resultbook_Swedish_Cup_2016.PDF
http://www.issf-sports.org/athletes/athlete.ashx?personissfid=SHINDW0401199301
http://www.thehindu.com/sport/other-sports/swedish-cup-grand-prix-shooting-tournament-apurvi-chandela-wins-gold-with-world-record-effort/article8073001.ece