अनुसंधान राष्ट्रीय शोध प्रतिष्ठान(ANRF)के नए सीईओ

प्रश्न – 17 मार्च, 2025 को किसने अनुसंधान राष्ट्रीय शोध प्रतिष्ठान (ANRF) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया ?
(a)    प्रोफेसर अभय करंदीकर 
(b)    डॉ. शिवकुमार कल्याणरमन
(c)    डॉ.दीपक कुमार
(d)    डॉ. रजत कुमार सिंह 
उत्तर – (b)  

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 17 मार्च, 2025 को डॉ. शिवकुमार कल्याणरमन ने अनुसंधान राष्ट्रीय शोध प्रतिष्ठान (ANRF- Anusandhan National Research Foundation ) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया
  • इससे पहले वह माइक्रोसॉफ्ट में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ), एनर्जी इंडस्ट्री, एशिया के पद पर कार्यरत थे।
  • इस पद पर इन्होने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सचिव प्रोफेसर अभय करंदीकर का स्थान लिया 
  • एएनआरएफ के बारे में –
  • यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की सिफारिशों के अनुसार देश में वैज्ञानिक अनुसंधान की उच्च-स्तरीय रणनीतिक दिशा प्रदान करने के लिए एक शीर्ष निकाय है 
  • इसकी स्थापना अनुसंधान राष्ट्रीय शोध प्रतिष्ठान अधिनियम, 2023 के तहत हुई थी
  • इसकी स्थापना के साथ, वर्ष 2008 में संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) को इसमें शामिल कर लिया गया है।
  • उद्देश्य –
  • अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) को बढ़ावा देना 
  • भारत के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, शोध संस्थानों और आरएंडडी प्रयोगशालाओं में अनुसंधान और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना 
  • उद्योग, शिक्षाविदों और सरकारी विभागों और अनुसंधान संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना 

लेखक- विवेक त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2111743#:~:text=Dr.%20Shivkumar%20Kalyanaraman%20assumes%20charge,Anusandhan%20National%20Research%20Foundation%20(ANRF)

https://dst.gov.in/anusandhan-national-research-foundation-anrf

https://serb.gov.in/page/english/about