अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF)

प्रश्न – हाल ही में चर्चा में रहा अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. 29 जून‚ 2024 को केंद्र सरकार ने एएनआरएफ (ANRF) के संचालन बोर्ड और कार्यकारी परिषद को अधिसूचित किया।
  2. एएनआरएफ के 15 सदस्यीय संचालन बोर्ड के अध्यक्ष केंद्री य शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल (1)
    (b) केवल (2)
    (c) (1) एवं (2) दोनों
    (d) उपर्युक्त सभी
    उत्तर – (a)
    संबंधित तथ्य –

लेखक -विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sci-tech/science/no-indian-industry-in-board-of-revamped-national-research-foundation/article68364162.ece