अटल ग्राम सुशासन भवन

प्रश्न – 25 दिसंबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में कितने अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला रखी?
(a) 500 (b) 1,153
(c) 2,000 (d) 750
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 25 दिसंबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो से 1,153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला रखी।
  • ये भवन ग्राम पंचायतों के कामकाज और जिम्मेदारियों के व्यावहारिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और स्थानीय स्तर पर सुशासन को बढ़ावा देंगे।
  • प्रारंभिक चरण में 1153 नवीन पंचायत भवनों के लिये 437.62 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये हैं।
  • ये भवन विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए एकल-खिड़की केंद्र के रूप में कार्य करेंगे।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2087839

https://www.millenniumpost.in/nation/160000-tents-150000-toilets-1250-km-pipeline-up-administration-readies-for-grand-maha-kumbh-592730