अंधता नियंत्रण के लिए पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य

प्रश्न – जनवरी‚ 2023 में कौन राज्य अंधता नियंत्रण के लिए पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
(a) मध्य प्रदेश (b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र (d) कर्नाटक
उत्तर – (b)

  • ध्यातव्य है कि देश में वर्ष 2020 में अंधता प्रसार दर 1.1 प्रतिशत थी‚ जिसे राइट ट्रू साइट विजन पॉलिसी के द्वारा 0.3 प्रतिशत तक लाने की दिशा में राजस्थान सरकार कार्य करेगी।
  • इस पॉलिसी के तहत सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अनिवार्य रूप में केराटोप्लास्टी सेंटर और आई बैंक संचालित किए जाएंगे।
  • पॉलिसी के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले निजी संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा एकत्रित किए गए कॉर्निया को प्राथमिकता से सरकारी संस्थानों की उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस पॉलिसी के तहत अंधता नियंत्रण संबधंी जन-जागरुकता और विभिन्न तकनीकी सुधार गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/current-affairs/right-to-sight-rajasthan-first-state-to-implement-blindness-control-policy-123011400014_1.html