अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 105वाँ पूर्ण सदस्य

प्रश्न – 15 दिसंबर, 2024 को कौन-सा  देश आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल हुआ?
(a)    जॉर्जिया        (b)    मोल्‍डोवा
(c)    अर्मेनिया     (d)    अजरबैजान
उत्तर – (b)  

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 15 दिसंबर, 2024 को मोल्‍डोवा (Moldova) आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल हुआ।
  • यह अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 105वाँ पूर्ण सदस्य देश है। 
  •  मोल्‍डोवा ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। 
  • भारत और मोल्‍डोवा ने इसके अतिरिक्त प्रवास और गतिशीलता साझेदारी पर एक “घोषणा-पत्र” और दोनों देशों के राजनयिक प्रशिक्षण संस्थानों के बीच एक – समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए। 
  • इन समझौतों का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/world/asia/moldova-joins-international-solar-alliance20241216060610/

https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/moldova-joins-international-solar-alliance/116350693