अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस

प्रश्न – प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 1 मार्च (b) 3 मार्च
(c) 7 मार्च (d) 2 मार्च
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 1 मार्च, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस मनाया गया
  • इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों और समेकित क्षेत्रीय केंद्रों (सीआरसी) ने दिव्यांगजनों के लिए सुगमता, स्वतंत्रता और समावेश को बढ़ावा देने के लिए देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए।
  • यह दिवस न केवल उपयोगकर्ताओं के जीवन में व्हीलचेयर की अहमियत को उजागर करता है, बल्कि समाज में जागरूकता और समावेशिता को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में भी काम करता है।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2107612

https://iswp.org/international-wheelchair-day/

https://internationalwheelchairday.wordpress.com/