अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए उद्यम पूंजी कोष की स्थापना

प्रश्न – अक्टूबर, 2024 में हुए अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए उद्यम पूंजी कोष की स्थापना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा इन-स्पेस(IN-SPACe) के तत्वावधान में अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए 1,000 करोड़ रुपये के उद्यम पूंजी कोष की स्थापना को मंजूरी दी गई।
(ii) फंड की अवधि 5 वर्ष है।
(iii) उपयोग की औसत राशि प्रति वर्ष 150-250 करोड़ रुपये (निवेश के अवसरों और फंड की आवश्यकताओं के आधार पर) है।
(iv) विकास के प्रारंभिक चरण में सांकेतिक इक्‍विटी निवेश सीमा 10-30 करोड़ रुपये (प्रस्तावित) है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii) (b) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iv) (d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक- शिव शंकर तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2068155#:~:text=Empowering%20India’s%20Space%20Economy%3A%20Rs,Initiative%20for%20Innovation%20and%20Growth&text=The%20Union%20Cabinet%2C%20led%20by,to%20supporting%20India’s%20space%20sector.