अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) परिषद के लिए चुनाव

प्रश्न – 1 दिसंबर‚ 2023 को कौन-सा देश अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) परिषद के लिए हुए चुनाव में सर्वाधिक वोट प्राप्त कर पुन: चुना गया है?
(a) भारत
(b) ब्राजील
(c) फ्रांस
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • परिषद आईएमओ का एक कार्यकारी निकाय है।
  • यह परिषद संगठन के काम-काज के लिए उत्तरदायी होती है।
  • आईएमओ की स्थापना 17 मार्च‚ 1948 को जेनेवा सम्मेलन के दौरान एक समझौते के द्वारा की गई थी।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1982126