प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 23 अप्रैल
(b) 20 अप्रैल
(c) 18 अप्रैल
(d) 25 अप्रैल‚ 2022
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य
- 25 अप्रैल‚ 2022 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस’ (International Delegate’s Day)
- यह दिवस सैन फ्रांसिस्को सम्मेलन के पहले दिन की वर्षगांठ का प्रतीक है‚ जिसे अंतरराष्ट्रीय संगठन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के रूप में भी जाना जाता है।
- 25 अप्रैल‚ 1945 को सैन फ्रांसिस्को में पहली बार 50 देशों के प्रतिनिधि एक साथ आए थे।
- उद्देश्य-संयुक्त राष्ट्र में सदस्य राज्यों के प्रतिनिधियों और प्रतिनिधियों के कार्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनायाजाता है।
- उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 अप्रैल‚ 2019 को इस दिवस को मनाए जाने की घोषणा की थी।
लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…