प्रश्न-21 फरवरी, 2020 को किस भारतीय क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा कर दी?
(a) प्रज्ञान ओझा
(b) उमेश यादव
(c) दिनेश कार्तिक
(d) महेंद्र सिंह धौनी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- 21 फरवरी, 2020 को भारत के बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले लिया।
- इन्होंने अपना अंतिम मैच वर्ष 2013 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट मैच के रूप में खेला था।
- प्रज्ञान ओझा का कॅरियर
- 24 टेस्ट मैच, 113 विकेट, बेस्ट 6/47
- 18 वनडे मैच, 21 विकेट, बेस्ट 4/38
- 6 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच, 10 विकेट, बेस्ट 4/21
- प्रज्ञान इंडियन प्रीमियर लीग में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।
लेखक-बृजेश रावत
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/india-cricketer-pragyan-ojha-announces-retirement-from-all-forms-of-cricket-1648625-2020-02-21