अंतरराष्ट्रीय उष्णकटिंबधीय दिवस

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय’ दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 29 जून
(b) 25 जून
(c) 27 जून
(d) 23 जून
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून‚ 2022 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय उष्णकटिबंधी दिवस’ (International Day of the Tropics) मनाया गया है।
  • यह दिवस उष्णकटिबंधीय देशों की अनूठी चुनौतियों और अवसरों को उजागर करते हुए उष्णकटिबंधीय की असाधारण विविधता का उत्सव एक है।
  • उल्लेखीनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2016 में इस दिवस को मनाए जाने की घोषणा की थी।
  • उष्णकटिबंधीय क्षेत्र विश्व के कुल सतही क्षेत्र का 40 प्रतिशत भाग है‚ जो विश्व के जैव विविधता के लगभग 80 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार है।
  • उष्णकटिबंधीय क्षेत्र विश्व के लगभग 95 प्रतिशत मैंग्रोव वनों और 99 प्रतिशत मैंग्रोव प्रजातियों की मेजबानी करता है।
  • उष्णकटिबंधीय में विश्व के नवीकरणीय जल संसाधनों का आधा हिस्सा (54 प्रतिशत) है‚ फिर भी उनकी लगभग आधी आबादी को पानी के तनाव के प्रति संवेदनशील माना जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/observances/tropics-day