अंतरराज्यीय सीमा मुद्दों के समाधान हेतु असम और मेघालय राज्य के मध्य समझौता

प्रश्न-29 मार्च‚ 2022 को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के.संगमा ने दोनों राज्यों के बीच अंतरराज्यीय सीमा विवाद के कुल 12 क्षेत्रों में से कितने क्षेत्रों के विवाद के समाधान हेतु ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) 9
(b) 7
(c) 6
(d) 5
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च‚ 2022 को अंतरराज्यीय सीमा मुद्दों के समाधान हेतु असम और मेघालय राज्य वâे मध्य समझौता हस्ताक्षरित हुआ।
  • असम के मुख्यमंत्री हिंमत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने दोनों राज्यों के बीच अंतरराज्यीय सीमा विवाद के कुल 12 क्षेत्रों में से 6 क्षेत्रों के विवाद के समाधान हेतु ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • यह समझौता नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में हस्ताक्षरित हुआ।
  • दोनों राज्यों के मध्य 50 वर्षों पुराना यह विवाद इस समझौते से हल होगा।
  • पूर्वोत्तर में शांति की स्थापना हेतु अगस्त‚ 2019 में हस्ताक्षरित एनएलएफटी त्रिपुरा समझौता‚ 16 जनवरी‚ 2020 को हस्ताक्षरित ब्रू समझौता‚ 27 जनवरी‚ 2020 को हस्ताक्षरित बोडो शांति समझौता और सितंबर‚ 2021 को हस्ताक्षरित कार्बी आंगलांग समझौता के बाद हस्ताक्षरित यह पांचवां समझौता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक-

https://www.business-standard.com/article/current-affairs/assam-and-meghalaya-sign-pact-to-resolve-border-dispute-in-six-places-122032900950_1.html