अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप‚ 2024

प्रश्न – 2-8 सितंबर‚ 2024 के मध्य स्पेन के पोंटेवेद्रा में आयोजित अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप‚ 2024 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) इसमें भारत ने 1 स्वर्ण सहित कुल 6 पदक जीते।
(2) भारत की तरफ से एकमात्र स्वर्ण पदक ज्योति बेरवाल ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 76 किग्रा. भार वर्ग में जीता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) तथा (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://uww.org/event/u20-world-championships/medal-summary

https://olympics.com/hi/news/u20-world-wrestling-championships-2024-medal-winners-list-india