हिमालयन हाइट्स अभियान

Himalayan Heights Expedition

प्रश्न-7 अप्रैल, 2019 को मेजर जनरल संजीव राय ने किस सैन्य स्टेशन से बहुप्रतीक्षित हिमालयन हाइट्स अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) चारबतिया सैन्य स्टेशन
(b) रामगढ़ सैन्य स्टेशन
(c) कारू सैन्य स्टेशन
(d) चकराता सैन्य स्टेशन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 अप्रैल, 2019 को मेजर जनरल संजीव राय (3 इंफैंट्री डिवीजन के जनरल कमांडिग ऑफिसर ने कारू सैन्य स्टेशन से बहुप्रतीक्षित हिमालयन हाइट्स (ऊंचाई) अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह हिमालयन हाइट्स शीतकालीन अभियान लेह से काराकोरम दर्रे तक आयोजित होगा।
  • इस अभियान के दौरान 11 राइडर्स 14 दिन में 1000 किमी. से अधिक की दूरी तय करेंगे।
  • इस सड़क मार्ग को प्रारंभ में अफगान व्यापार मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया गया था।
  • इस अभियान का नेतृत्व भारतीय सेना द्वारा किया जा रहा है।
  • इस अभियान में सेना सेवा कोर, रॉयल इनफील्ड और हिमालयन मोटर स्पोर्टस के राइडर्स शामिल हैं।
  • इस राइड (सवारी) का उद्देश्य कारगिल विजय दिवस की 20 वर्षगांठ का जश्न मनाना तथा साहस और साहस की भावना को पुनर्जीवित करना है।
  • ज्ञातव्य है कि काराकोरम दर्रे से पहली बार मोटरसाइकिल अभियान शुरू किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uniindia.com/first-motorcycle-expedition-to-karakoram-pass-flagged-off/india/news/1554905.html
https://timesofindia.indiatimes.com/india/army-takes-part-in-first-motorcycle-expedition-to-karakoram-pass/articleshow/68763339.cms

One thought on “हिमालयन हाइट्स अभियान”

Comments are closed.