हज सब्सिडी समाप्त

Government ends Haj subsidy from this year

प्रश्न-वर्ष 2012 में उच्चतम न्यायालय ने किस वर्ष से हज सब्सिडी समाप्त करने हेतु निर्देशित किया था?
(a) वर्ष 2019
(b) वर्ष 2020
(c) वर्ष 2021
(d) वर्ष 2022
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 जनवरी, 2018 को केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा प्रतिवर्ष हज तीर्थयात्रा पर दी जाने वाली सब्सिडी इस वर्ष से समाप्त किए जाने की घोषणा की गई।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2012 में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशानुसार हज सब्सिडी 2022 तक समाप्त किया जाना था किन्तु सरकार ने इसी वर्ष (वर्ष, 2018) से इसे समाप्त करने का निर्णय लिया।
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया कि यह सब्सिडी न केवल असंवैधानिक है कि बल्कि कुरान की शिक्षाओं के अनुरूप भी नहीं है।
  • हज सब्सिडी समाप्त होने से प्रतिवर्ष लगभग 450 करोड़ रुपये की बचत होगी।
  • यह राशि अल्पसंख्यक महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा पर खर्च की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि इस वर्ष रिकॉर्ड 1.75 लाख मुस्लिम हज यात्रा पर जाएंगे जो आजादी के बाद का सबसे बड़ा भारतीय जत्था होगा।
  • इस वर्ष पहली बार महिलाएं भी पुरुष अनुरक्षण या मेहरम के बिना हज यात्रा पर जाएंगी।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/government-ends-haj-subsidy-from-this-year/article22450240.ece
http://www.livemint.com/Politics/u3KC2eKjfnZUcjOdwjQfSO/Government-ends-Haj-subsidy.html
https://timesofindia.indiatimes.com/india/government-ends-subsidy-for-haj-pilgrims/articleshow/62523061.cms
http://www.financialexpress.com/india-news/narendra-modi-government-ends-haj-subsidy-for-muslims-says-wont-affect-cost-of-travel-to-mecca/1017463/
https://khabar.ndtv.com/news/faith/haj-subsidy-haj-yatra-haj-quota-1801054
https://navbharattimes.indiatimes.com/india/government-ends-subsidy-for-haj-pilgrims/articleshow/62523574.cms