‘स्वच्छ हवा’ पर दो दिवसीय कार्यशाला

प्रश्न-वायु गुणवत्ता पर विचार करने के लिए 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन निम्नलिखित में से किस शहर मे हुआ?
(a) बेंगलुरू
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) हैदराबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 मार्च, 2019 को बर्मिंघम विश्वविद्यालय और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (ITI) दिल्ली और अन्य देशों के प्रतिनिधियों का 2 दिवसीय सम्मेलन नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • इस सम्मेलन में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि वायु प्रदूषण को भूकंप और जंगल की आग की तरह प्राकृतिक आपदा माना जाए।
  • स्वच्छ हवा प्राप्त करने को मनुष्य के बुनियादी अधिकार पर विचार करने का आवाहन इस सम्मेलन में किया गया है।
  • ए सिस्टम एप्रोच टू एयर पॉल्यूशन इंडिया (ASAAP INDIA) कार्यशाला के सम्मेलन में भारत, अफ्रीका, यूरोप और अमेरिका के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि दिल्ली जैसे शहर के वायु प्रदूषण से कैसे निपटा जाए।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.birmingham.ac.uk/news/latest/2019/03/new-approach-to-tackle-air-pollution.aspx
https://www.outlookindia.com/newsscroll/experts-from-india-and-university-of-birmingham-collaborate-to-tackle-air-pollution/1495465