स्टेट ऑफ इंडियन स्टार्ट-अप इकोसिस्टम रिपोर्ट, 2018

The State of Indian Startup Ecosystem 2018’ Report

प्रश्ननिम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 16 नवंबर, 2018 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने स्टेट ऑफ इंडियन स्टार्ट-अप इकोसिस्टम, 2018 की पहली रिपोर्ट जारी की।
(ii) इस रिपोर्ट को आईएनसी 42 (INC 42) द्वारा तैयार किया गया है।
(iii) आईएनसी 42, इंडियन स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाएं संकलित करने के लिए जानी जाती है।
सत्य कथन है/हैं-
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii)
(d) (i), (ii)  एवं (iii)
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 नवंबर, 2018 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली में यह रिपोर्ट जारी की।
  • गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम मैप को जारी करने वाली संस्था स्टार्ट-अप ब्लिंक (Startup blink) है।
  • वर्ष 2017 में वैश्विक स्तर पर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की रैंकिंग (Ranking) में भारत का स्थान 125 देशों में 37वां था।





  • इस सूची के शीर्ष पांच स्थानों पर अमेरिका (प्रथम), ब्रिटेन (द्वितीय), कनाडा (तृतीय), इजराइल (चतुर्थ) एवं जर्मनी (पंचम) स्थान पर थे।
  • एशिया के सिंगापुर (दसवें), चीन (बारहवें), दक्षिण कोरिया (सत्ररहवें) और जापान (बीसवां) इस सूची में भारत से आगे हैं।
  • उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा किए गए बड़े आर्थिक सुधारों के कारण देश विश्व बैंक द्वारा जारी इज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट, 2019 की सूची में 23 स्थानों की छलांग लगाते हुए 77वें पायदान पर पहुंच गया है।
  • स्टेट ऑफ इंडियन स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की रिपोर्ट जारी करने के अवसर पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सूची में शीर्ष के 50 देशों में शामिल होना भारत सरकार का लक्ष्य है।

[धीरेंद्र त्रिपाठी ]
संबंधित लिंक…
https://inc42.com/buzz/inc42s-the-state-of-indian-startup-ecosystem-2018-report-launched-by-suresh-prabhu/
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/india-seeks-global-investment-in-local-startups-at-investors-meet-next-month/articleshow/66653512.cms
https://inc42.com/event/the-ecosystem-summit-2018-by-inc42/
http://www.uniindia.com/india-will-be-global-hub-of-start-up-community/business-economy/news/1406649.html
http://www.uniindia.com/india-will-be-global-hub-of-start-up-community/business-economy/news/1406649.html