सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना-‘सुमन’ का शुभारंभ

Surakshit Matritva Aashwasan (Suman)
प्रश्न-10 अक्टूबर, 2019 को किसने सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना-‘सुमन’ का शुभारंभ किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) स्मृति इरानी
(c) डॉ. हर्षवर्धन
(d) रामनाथ कोविंद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 10 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मां और नवजात शिशु के जीवन की सुरक्षा के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान करने हेतु सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना- ‘सुमन’ का शुभारंभ किया।
  • इसका शुभारंभ नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिषद के 13वें सम्मेलन के दौरान किया गया।
  • इस योजना का उद्देश्य अस्पताल में मातृ और शिशु मृत्यु की रोकथाम, भुगतान रहित तथा सम्मान जनक और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
  • इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वे अपने राज्यों के बजट का कम-से-कम 8 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवा में खर्च करने के लिए बढ़ाए।
  • जिससे राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 के वर्ष 2025 तक जीडीपी के 2.5 प्रतिशत स्वास्थ्य खर्च के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

       लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/national/govt-launches-surakshit-matritva-aashwasan

http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=372730

https://www.medicalbuyer.co.in/government-launches-suman-scheme-assures-free-medicines-for-pregnant-women/