सीरिया के मुद्दे पर चर्चा हेतु शिखर सम्मेलन

प्रश्न-हाल ही में सीरिया के मुद्दे पर चर्चा हेतु शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) पेरिस
(b) बर्लिन
(c) इस्तांबुल
(d) मास्को
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 अक्टूबर, 2018 को सीरिया में संघर्ष के मुद्दे पर विचार-विमर्श हेतु इस्तांबुल (तुर्की) में शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन में चार देशों के नेताओं तुर्की के राष्ट्रपति, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन में भाग लिया।
  • इस सम्मेलन में युद्ध प्रभावित सीरिया में नए सीरियाई संविधान का मसौदा तैयार करने हेतु समिति गठित करने पर सहमति व्यक्त की गई।
  • बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन ने राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का समर्थन करने वाले रूस से प्रांत में स्थायी संघर्ष विराम के लिए दमिश्क पर स्पष्ट रूप से दबाव बनाने का आग्रह किया।
  • विद्रोहियों का समर्थन कर रहे तुर्की ने विगत माह इदलिब के चारों ओर एक बफर क्षेत्र बनाने हेतु रूस के साथ सहमति व्यक्त की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.independent.co.uk/news/world/middle-east/syria-war-ceasefire-istanbul-summit-turkey-russia-france-macron-putin-a8604926.html]
https://www.thelocal.fr/20181027/turkey-to-host-syria-summit-with-russian-french-german-leaders