सिडबी द्वारा एफएफएस से योगदान प्राप्ति हेतु वेब आधारित आवेदन प्रणाली का शुभारंभ

SIDBI INTRODUCES WEB-BASED APPLICATION SYSTEM FOR CONTRIBUTION FROM FUND OF FUNDS FOR STARTUPS
प्रश्न-जुलाई, 2019 में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक द्वारा शुरू की गई फंड ऑफ फंड्स फॉर स्टार्टअप (एफएफएस) से योगदान प्राप्ति के लिए वेब-आधारित प्रणाली का उद्देश्य क्या है?
(a) निर्णय-कार्रवाई में लगने वाले समय में कमी लाना
(b) पारदर्शिता बढ़ाना
(c) केवल a
(d) a तथा b दोनों
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 16 जुलाई, 2019 को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) द्वारा फंड ऑफ फंडस फॉर स्टार्टअप (एफएफएस) से योगदान प्राप्ति के लिए वेब आधारित आवेदन प्रणाली की शुरुआत की गई है।
  • इस प्रणाली का उद्देश्य निर्णय-कार्रवाई में लगने वाले समय में कमी लाने और पारदर्शिता बढ़ाना है।
  • इसके अंतर्गत विभिन्न वैकल्पिक निवेश निधियों से योगदान विषयक आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
  • सिडबी भारत सरकार के 10,000 करोड़ रु. के कोष वाले एफएफएस का कार्यान्वयन करने वाली एजेंसी है।
  • उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सिडबी में एफएफएस की स्थापना को जनवरी, 2016 में मंजूरी दी थी।
  • इसके साथ ही स्टार्टअप इंडिया एक्शन प्लान पेश किया गया था।
  • सिडबी
  • सिडबी का गठन 2 अप्रैल, 1990 को हुआ था।
  • यह भारत की स्वतंत्र वित्तीय संस्था है जो सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की वृद्धि एवं विकास के उद्देश्य से स्थापित किया गया था।
  • सिडबी का मुख्यालय लखनऊ में है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/sme-sector/sidbi-introduces-web-based-application-system-for-contribution-from-fund-of-funds-for-startups/articleshow/70243080.cms

https://www.sidbi.in/files/pressrelease/SIDBI-introduces-web-based-application-system.pdf