साइबर सेक्योरिटी इंश्योरेंस

cyber security insurance policy
प्रश्न-हाल ही में किस कंपनी ने ‘साइबर सेक्योरिटी इंश्योरेंस’ पॉलिसी का शुभारंभ किया?
(a) नेशनल इंश्योरेंस कंपनी
(b) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी
(c) एस.बी.आई.जनरल इंश्योरेंस कंपनी
(d) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 22 अप्रैल, 2019 को एस. बी.आई. जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) ने साइबर हमलों से कारोबारी इकाइयों की वित्तीय और साख से जुड़े नुकसान से सुरक्षा हेतु साइबर सेक्योरिटी इंश्योरेंस पॉलिसी का शुभारंभ किया।
  • इस पॉलिसी का उद्देश्य हैकिंग हमलों, पहचान की चोरी, संवेदनशील सूचनाओं के लीक होने तथा कारोबार में व्यवधान होने जैसी गतिविधियों से उपभोक्ता को सुरक्षा प्रदान करना है।
  • प्रारंभ में यह पॉलिसी छोटी व मझोली कंपनियों और अपेक्षाकृत मध्यम आकार वाली कंपनियों के लिए प्रारंभ की गई है। बाद में इसे बड़ी कंपनियों के लिए भी लांच किया जाएगा।
  • इस पॉलिसी का कवरेज क्षेत्र व्यापक है, जिसके तहत कारोबार में साइबर अवरोध, सिस्टम फेल कर जाना, प्रतिष्ठा की हानि या कंप्यूटर अपराध जैसे सभी पहलू इंश्योरेंस कवर के तहत शामिल किए गए हैं।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.sbigeneral.in/SBIG/blog/what-cyber-security-means-your-business

https://cio.economictimes.indiatimes.com/news/digital-security/sbi-general-launches-cyber-defence-insurance-for-businesses/68989232

https://www.businesstoday.in/current/corporate/sbi-general-insurace-cyber-attacks-insurance-news-hackers-cyber-crime/story/339221.html