समग्र शिक्षा-जल सुरक्षा अभियान

SAMAGRA SHIKSHA-JAL SURAKSHA
प्रश्न-हाल ही में ‘समग्र शिक्षा-जल सुरक्षा’ अभियान किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) जल शक्ति मंत्रालय
(c) नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 9 अगस्त, 2019 को नई दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ‘समग्र शिक्षा-जल सुरक्षा’ अभियान का शुभारंभ किया।
  • उक्त अभियान की शुरुआत केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा स्कूली बच्चों में जल संरक्षण की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
  • विभाग द्वारा इस कार्यक्रम को देश के सभी स्कूलों में लागू करने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है।
  • इस अभियान के पांच मुख्य उद्देश्य हैं-

1. छात्रों को जल संरक्षण के विषय में शिक्षित करना,

2. जल की कमी से पड़ने वाले प्रभाव के संबंध में छात्रों को संवेदनशील बनाना,

3. जल के प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण सीखने हेतु छात्रों को सशक्त बनाना,

4. प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन एक लीटर जल बचाने में मदद करना,

5. छात्रों को घर एवं स्कूल स्तर पर जल के विवेक पूर्ण उपयोग और न्यूनतम बर्बादी के लिए प्रोत्साहित करना।

  • इस अभियान के लक्ष्य निम्नलिखित हैं-
  • एक छात्र-एक दिन-एक लीटर पानी की बचत
  • एक छात्र-एक वर्ष-365 लीटर पानी की बचत
  • एक छात्र-10 वर्ष-3650  लीटर पानी की बचत

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192542

http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=369885