‘सतत और पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक उत्पादन’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन, 2019

National Conference on “Sustainable and Environment-friendly Industrial Production”

प्रश्न-15 फरवरी, 2019 को ‘सतत और पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक उत्पादन’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन, 2019 कहां संपन्न हुआ?
(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2019 को ‘सतत और पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक उत्पादन’ परियोजना (SIEP) पर राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conference on Sustainable and Environment-Friendly Industrial Production) हयात होटल, नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • इसका आयोजन भारत-जर्मन विकास सहयोग के तहत, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) द्वारा किया गया।
  • ‘सतत और पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक उत्पादन परियोजना’ (SEIP) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और GIZ अर्थात जर्मन विकास एजेंसी का संयुक्त कार्यक्रम है।
  • इस परियोजना ने कंपनियों के साथ सीधे काम किया और उन्हें तीन राज्यों (दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात) में 5 औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरण के अनुकूल उत्पादन और अपशिष्ट प्रबंधन पर सलाह दी।
  • यह परियोजना दो सप्ताह में समाप्त हो रही है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1564784

http://envfor.nic.in/sites/default/files/press-releases/Press%20Release_LS_01.pdf