संयुक्त राष्ट्रः मराकेश सम्मेलन में प्रवासन समझौता अपनाया गया

प्रश्न-हाल ही में मराकेश में संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित एक सम्मेलन में प्रवासन (Migration) संधि को एडॉप्ट किया गया मराकेश स्थित है-
(a) मोरक्को में
(b) UAE में
(c) वेनेजुएला में
(d) ऑस्ट्रिया में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2018 को मोरक्को के मराकेश में संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित एक सम्मेलन में 160 देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
  • इस सम्मेलन में प्रवासन संधि को एडॉप्ट किया गया।
  • सुरक्षित, व्यवस्थित एवं नियमित प्रवासन (Migration) अंतरराष्ट्रीय समझौता कहलाने वाले इस समझौते का मसौदा जुलाई में ही तैयार कर लिया गया था।
  • समझौते में आप्रवासन का सम्मान, रक्षा एवं उनके मानवाधिकारों का पालन करने तथा उनकी देखभाल और सहायता करने का आग्रह किया गया है।
  • इस समझौते में प्रवासन संबंधी समस्याओं से निपटने हेतु 23 उद्देश्य निश्चित किए गए हैं।
  • यह समझौता संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों पर आधारित है।
  • ध्यातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों, स्थानीय अधिकारियों, नागरिक समाज और प्रवासियों के बीच एक वर्ष से अधिक की चर्चा और परामर्श के बाद सुरक्षित व्यवस्थित और नियमित प्रवासन के लिए इस वैश्विक समझौते को अपनाया गया है।
  • महत्वपूर्ण तथ्य
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 18 दिसंबर, 1990 को सभी प्रवासी श्रमिकों के अधिकारों और उनके परिवार के सदस्यों के संरक्षण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन अपनाया गया।
  • UN महासभा ने 4 दिसंबर, 2000 को संपूर्ण विश्व में बढ़ते प्रवासियों की संख्या को देखते हुए 18 दिसंबर, को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की

संबंधित लिंक…

https://www.un.org/press/en/2018/dev3375.doc.htm